Monday, April 28, 2025

ग्रेटर नोएडा में विधायक और मुख्य सचिव ने 36 फ्लैट खरीदारों को सौंपा रजिस्ट्री का दस्तावेज 

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित सेक्टर साइट-सी स्थित मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के निवासियों के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। वर्षों से जिसका इंतजार था, वह सपना अब पूरा हो गया । सोसाइटी में रजिस्ट्री प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में सरकार फ्लैट खरीदारों को राहत देने के लिए सतत प्रयासरत है।
विधायक तेजपाल नागर की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मिगसन ग्रीन मेंशन सोसाइटी के 36 फ्लैट खरीदारों को उनके रजिस्ट्री दस्तावेज प्रदान किए। अगले कुछ दिनों में लगभग 200 और रजिस्ट्रियों के पूरे होने की संभावना है और यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। 10 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज इन खरीदारों को मालिकाना हक प्राप्त हुआ। इस अवसर पर एक रजिस्ट्री हस्तांतरण समारोह भी आयोजित किया गया।
समारोह में विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि लंबे समय से अपने घर के मालिक बनने का सपना देख रहे खरीदारों का आज सपना साकार हो गया। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी सोच और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। विधायक ने इसे एक पुण्य कार्य बताते हुए सभी को बधाई दी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2011 में प्रारंभ हुई थी और 2016 में निर्माण पूर्ण हो गया था। हालांकि, एफएआर (फ्लोर एरिया रेशियो) 3.50 होने के कारण नक्शा स्वीकृत नहीं हो सका था। अब सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और परियोजना को पूर्णता प्रमाण पत्र मिल चुका है, जिससे रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकी है। उन्होंने सोसाइटी के सभी खरीदारों को मालिकाना हक मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
रजिस्ट्री हैंडओवर समारोह में दादरी विधायक तेजपाल नागर के अलावा, यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह, ओएसडी अभिषेक पाठक, प्रबंधक पीपी सिंह, सोसाइटी के प्रतिनिधिमंडल सहित अन्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय