Tuesday, April 29, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

मुजफ्फरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में अपराधों की समीक्षा की और अधिकारियों को जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अन्य मुद्दों पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

सोमवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में अधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी आयोजित कर जिले में अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने जनपद में पुलिस भर्ती जेटीसी एवं आरटीसी प्रशिक्षण हेतु आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने तथा जनपद में ई- ऑफिस के शत प्रतिशत संचालन के संबंध को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में महिला के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बेटे के अवैध संबंध की शिकायत की थी

जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक ने जनपद में शराब, खनन, गौकशी एवं गौतस्करी, भूमाफिया तथा मादक पदार्थ तस्करी जैसे अपराधों मे संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

अपर पुलिस महानिदेशक ने इसके साथ ही एन्टी रोमियो स्क्वायड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल एवं कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी कर सुरक्षा संबंधित सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरुक करने

मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक मोती झील को फिर से मिलेगी संजीवनी, डीएम ने किया सफाई अभियान का शुभारंभ

हेतु निर्देशित किया तथा जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए असामाजिक तत्वों, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, तेज रफ्तार मोटरसाईकिल, बिना हेलमेट, पटाखे वाली बुलेट आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया।

सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे, अब ड्रामेबाजी नहीं की जानी चाहिए-नरेश टिकैत

अपर पुलिस महानिदेशक ने इसके पश्चात लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए।

मुज़फ्फरनगर में नरेश टिकैत के बयान पर बोले धर्मेंद्र मलिक, ‘जो सरकार के फैसले के साथ नहीं है, वह राष्ट्र के साथ नहीं है’”

अपराध गोष्ठी के अन्त में अपर पुलिस महानिदेशक ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने थानाक्षेत्र में निरंतर पैदल गश्त व सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया। गोष्ठी के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अजय कुमार साहनी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुनावत सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं समस्त थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय