Monday, May 12, 2025

कोहली के संन्यास पर सुनील शेट्टी ने ‘चैंपियन’ को दिया धन्यवाद, बोले – ‘आपने सिर्फ खेला नहीं, इसे जिया है’

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने एक भावुक पोस्ट कर अपने टेस्ट करियर के अनुभव भी शेयर किए। अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें ‘चैंपियन’ बताया। अभिनेता ने विराट कोहली और उनके खेल के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने विराट की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “विराट, आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला… बल्कि आपने इसे जिया है।

 

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनीं बेटियों की प्रेरणा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया मान

 

आपने इसका सम्मान किया, जुनून को कवच की तरह पहना। मैदान में आपकी दहाड़, धैर्य और जुनून के साथ सब कुछ देखने को मिला। धन्यवाद, चैंपियन।” शेट्टी ने टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले रेड बॉल का उल्लेख करते हुए लिखा, “आपने संन्यास ले लिया, रेड बॉल अब आराम करेगी। लेकिन आपकी विरासत आगे बढ़ रही है।” सुनील शेट्टी खुलकर अक्सर विराट कोहली की तारीफ करते नजर आते हैं। सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर और ‘मास्टर ऑफ चेजिंग’ हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम

उल्लेखनीय है कि शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया। विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, “14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने हत्या की जताई आशंका

 

 

इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा।” कोहली ने कहा, “सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है। ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है। ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है। मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय