Thursday, May 15, 2025

गाजियाबाद में जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौत, 35 साल पुरानी कॉलोनी में हादसा

गाजियाबाद। गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र की तुलसी निकेतन कॉलोनी में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब 25 वर्षीय आकाश अपने 5 वर्षीय भांजे वंश उर्फ लड्डू के साथ दुकान से सामान लेने गया था। दोनों दुकान के बाहर खड़े थे, तभी अचानक पहली मंजिल का छज्जा भरभरा कर उन पर गिर गया।

मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और सूचना पुलिस को दी। मौके पर टीला मोड़ थाना पुलिस के साथ शालीमार गार्डन के एसीपी अतुल कुमार सिंह भी पहुंचे। घायलों को गुरुतेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह हादसा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर गया है। जिस मकान का छज्जा गिरा, वह सबीना नामक महिला का है और करीब 35 साल पहले गरीबों के लिए बनाए गए मकानों में से एक है। स्थानीय लोगों और पूर्व पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि इन मकानों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है और प्राधिकरण ने पहले भी इन्हें तोड़ने के लिए नोटिस जारी किए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

बच्चे की गर्दन पर गहरी चोट और युवक के सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही जान चली गई। क्षेत्रवासियों ने घटना के बाद गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन से पुराने मकानों के पुनर्निर्माण या पुनर्वास की मांग की।

हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश

एसीपी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, “दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मामा-भांजे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

 

यह हादसा एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि जर्जर भवनों की समय रहते मरम्मत या ध्वस्तीकरण क्यों नहीं किया जाता, और आखिर कितनी जानें लेने के बाद प्रशासन जागेगा?

खुब्बापुर थप्पड़कांड के पीड़ित बच्चे को शारदेन स्कूल कर रहा परेशान, यूपी सरकार करेगी खर्च वहन

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय