मुज़फ्फरनगर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं का गहनता से परीक्षण किया और मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उप्र के 54 जिलों की 150 सड़कों का 250 करोड़ रुपये से होगा कायाकल्प
निरीक्षण के दौरान डॉ. तेवतिया ने औषधियों के रख-रखाव, उपस्थिति पंजिका, स्वच्छता व्यवस्था तथा कर्मचारियों की कार्यशैली की समीक्षा की। उन्होंने विशेष रूप से साफ-सफाई की स्थिति को और बेहतर करने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उन्होंने जन शिकायत ऐप डाउनलोड करने की अपील की ।