मुजफ्फरनगर- रोहाना मिल और इंटर कॉलेज के संस्थापक एवं तकनीकी क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान से समाज को नई दिशा देने वाले महान शिक्षाविद सरदार श्याम सिंह की स्मृति में उनके द्वारा स्थापित विद्यालय परिसर में आत्मकद मूर्ति लगाए जाने की मांग उठी है।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
यह मांग त्यागी भुमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माँगेराम त्यागी द्वारा मिल प्रबंधन को सौंपे गए एक ज्ञापन के माध्यम से सामने आई है। उन्होंने आग्रह किया है कि समाज की प्रेरणा बने इस महान व्यक्तित्व की प्रतिमा विद्यालय परिसर में स्थापित की जानी चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ियाँ उनके कार्यों और मूल्यों से प्रेरणा ले सकें।
त्यागी ने कहा,“सरदार श्याम सिंह केवल एक शिक्षाविद नहीं थे, बल्कि एक युगद्रष्टा, समाज निर्माता और प्रेरणास्त्रोत थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया, वह आज भी अनुकरणीय है। रोहाना मिल और इंटर कॉलेज की स्थापना कर उन्होंने हजारों विद्यार्थियों के जीवन को नया मार्ग दिया। उनका त्याग और समर्पण आज भी हमारे समाज में जीवंत है।”
मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता के भाई की स्कूटर चेकिंग पर बवाल: दरोगा-सिपाही होंगे लाइन हाजिर
उन्होंने आगे कहा कि सरदार श्याम सिंह ने जिस दूरदर्शिता और तकनीकी समझ से इस संस्था को खड़ा किया, वह अद्वितीय है। उनके जीवन मूल्य और योगदान को स्थायी रूप से स्मरण करने के लिए उनकी आत्मकद प्रतिमा विद्यालय में स्थापित की जानी चाहिए।
त्यागी भुमिहार ब्राह्मण समाज समिति और क्षेत्र के नागरिकों की संयुक्त मांग है कि समाज के इस गौरव को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए उनकी मूर्ति विद्यालय परिसर में स्थापित की जाए। यह कार्य आने वाली पीढ़ियों को न केवल प्रेरणा देगा, बल्कि शिक्षा के महत्व को भी उजागर करेगा।
इस मांग को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण बन रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि विद्यालय प्रबंधन इस पर शीघ्र निर्णय लेगा।