खतौली। शनिवार देर रात कस्बे के एक आवासीय कॉम्प्लेक्स में दिल्ली पुलिस की अचानक हुई छापामार कार्रवाई ने स्थानीय नागरिकों में हलचल मचा दी है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने बिना कोतवाली में आमद कराए एक व्यापारी द्वारा बसाए गए इस कॉम्प्लेक्स में छापा मारा।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
घटना की सूचना मिलते ही कुछ मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे, जिन्हें परिसर के मुख्य द्वार पर तैनात गार्ड ने प्रवेश से रोक दिया। कुछ ही देर बाद कॉम्प्लेक्स के मालिक के पुत्र ने आकर मीडियाकर्मियों से विवाद भी किया। सूचना पर भूड़ चौकी के इंचार्ज एसआई आरिफ अली मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दिल्ली पुलिस की टीम पिछले रास्ते से रवाना हो चुकी थी।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
स्थानीय लोगों में यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर दिल्ली पुलिस की टीम ने रात के अंधेरे में इस तरह की गोपनीय कार्रवाई क्यों की और इसके पीछे का मकसद क्या था।