Tuesday, May 20, 2025

मुजफ्फरनगर में रेशु विहार तिराहे पर दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी, कॉलेज छात्र पर जानलेवा हमला—पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, आरोपी की तलाश तेज

मुज़फ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रेशु विहार तिराहे पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ युवकों के बीच झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि फायरिंग की यह घटना श्रीराम कॉलेज के छात्र हिमांशु बालियान पर जानलेवा हमले से जुड़ी थी।

शाहपुर इंटर कॉलेज में टूटी 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन, लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचे छात्र

 

हिमांशु बालियान, जो कि थाना तितावी क्षेत्र का निवासी है और वर्तमान में श्रीराम कॉलेज में बीसीए का छात्र है, पर ‘सेंकी’ नामक युवक और उसके साथियों द्वारा जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। विवाद के दौरान आरोपियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि हिमांशु को कोई गोली नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल प्रभाव से आईपीसी की गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर दी हैं।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव ने जानकारी देते हुए बताया,“प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश और दबंगई का प्रतीत हो रहा है। घटना में प्रयुक्त असलहे की जानकारी जुटाई जा रही है और नामजद आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं और शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

 

CO ने यह भी कहा कि शहर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस मामले को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता से ले रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

स्थानीय लोगों में भय का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से रेशु विहार और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सख्त कदम उठाने चाहिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय