Thursday, May 22, 2025

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुर्खियों में हैं। मामला बेहद गंभीर है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हेड कांस्टेबल पीड़ित  से दस हजार रुपये लेते नजर आ रहे हैं। वायरल फोटो को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है, वहीं सीओ सिटी ने मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल

थाना नगर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल नरेंद्र तेवतिया की शुभम त्यागी नामक फाइनेंसर से दस हजार रु  लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

मुज़फ्फरनगर में SSP संजय कुमार ने किया 4 थानों का औचक निरीक्षण, रात्रि ने शुक्रतीर्थ घाट भी पहुंचे

पीड़ित शुभम त्यागी ने बताया कि मैंने हरेंद्र राणा को लोन दिया था और उसकी किस्त की पेमेंट ली और उसकी रसीद काट कर दे दी जिसके बाद उसने पुलिस चौकी में मेरी शिकायत कर दी, उसके बाद से लगातार चौकी इंचार्ज राम कुमार शर्मा और दीवान नरेंद्र तेवतिया लगातार मुझे फोन करते रहे। मुझे उन्होंने कहा कि तुम्हारे खिलाफ नोटिस आया है हम तुम्हें जेल भेज देंगे और तुम्हें इंस्पेक्टर साहब बुला रहे हैं।

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

शुभम ने बताया कि उन पर उन्होंने मानसिक रूप से दबाव बनाया। उसके बाद सुबह उनसे मिला और उन्होंने मुझसे 10,000 रिश्वत के मांगे। मैंने उनको नगद 10,000 हजार रु दे दिए इसके बाद उन्होंने कहा कि सारे कागजों का सारा काम मेरे हाथों में ,है मैं खुद कर लूंगा, तुम्हे कोई दिक्कत नहीं आएगी और तुम एक बार दोबारा मुझ से मिलना

खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रिश्वत की फोटो वायरल होने के बाद खुद हेड कांस्टेबल नरेंद्र तेवतिया ने पीड़ित शुभम त्यागी को फोन किया और कहा, “अगर कोई पूछे कि क्या हुआ था तो बोल देना पैसे उधार लिए थे।” यह बयान अब सोशल मीडिया पर अलग ही बहस को जन्म दे रहा है।

मुज़फ्फरनगर में 60 लाख रुपये हड़पने के आरोप में व्यापारी के खिलाफ शिकायत, पीड़ितों ने SSP से लगाई गुहार

शुभम ने कहा कि “उन्होंने मुझ पर मानसिक दबाव बनाकर रिश्वत ली, अब फोटो वायरल होने के बाद सच छुपाने को कह रहे हैं।”मामले में सीओ सिटी ने कहा है कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस महकमे की छवि को गहरा धक्का लगा है और जनता में रोष है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय