Thursday, May 22, 2025

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने अफसरों संग की बैठक, ईद उल अजहा और कांवड़ को लेकर प्रशासन अलर्ट

मुजफ्फरनगर। जिले में ईद उल अजहा और इसके तुरंत बाद शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कचहरी स्थित कार्यालय में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और दोनों आयोजनों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल

बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराई जाए। कुबार्नी को लेकर उन्होंने विशेष रूप से शासन की गाइडलाइनों के अनुपालन पर जोर दिया और कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुबार्नी या खुले स्थानों पर कुबार्नी किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए निगरानी टीमों को सक्रिय किया जाए और संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जाए।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

डीएम उमेश मिश्रा ने आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सड़क पेंचवर्क, सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश व अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार कराया जाए। इसके अलावा यात्रा मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए, ताकि शिवभक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले

उन्होंने विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और समय रहते खामियों को दूर करें। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

खतौली में राजबीर वर्मा टीटू पर जानलेवा हमले में हुई FIR,प्रिंसिपल समेत 10 लोग हुए नामज़द

समीक्षा बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम न्यायिक सुशील कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी और एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय