मुजफ्रपफरनगर। लगातार तीन चुनाव हारने के बाद स्वरूप परिवार को जीत हासिल हुई है। 2016 के उपचुनाव व 2017 के आम चुनाव में गौरव स्वरूप हार गये थे, जबकि 2022 में हुए चुनाव में उनके भाई सौरभ स्वरूप बंटी को हार मिली थी। तीन हार के बाद स्वरूप परिवार को आज आखिरकर जीत मिली है। इस जीत के पीछे सबसे बडी वजह उनके घर आई लक्ष्मी को माना जा रहा है।
गौरव स्वरूप की पुत्रवधु कनिका ने पिछले दिनों एक बेटी को जन्म दिया था। घर में लक्ष्मी आने से पूरा स्वरूप परिवार बेहद खुश नजर आया और तभी से माना जा रहा था कि इस बार स्वरूप परिवार को जीत मिलेगी। आज श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप को 11786 वोटों से जीत मिली, तो हर ओर इस बात की चर्चा थी कि उनके घर में आई लक्ष्मी बेहद भाग्यशाली है, जिसके कारण उन्हें जीत मिली है।
मीनाक्षी स्वरुप की जीत में 11786 में 786 मुस्लिम धर्म में बहुत पवित्र नंबर माना जा रहा है इसे लेकर भी आज लोग चुटकियां लेते नज़र आये।