नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ ने अपनी चहेती एजेंसियों को पार्किंग का ठेका दिलवाने के लिए घोटाला किया है। शिकायत मिलने के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार सरफेस पार्किंग का ठेका दिलाने के लिए टेंडर निकाला गया था। इसमें कई एजेंसियों ने टेंडर डाला था। आरोप है कि चहेती एजेंसियों को ठेका दिलवाने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों ने नियमों से हटकर फैसले लिए।
उन्होंने दो एजेंसियो को मानक पर खरे नहीं उतरने के चलते बाहर किया और नई एजेंसी को टेंडर फाइनल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह एजेंसी भी सभी मानकों पर खरी नहीं उतर रही हैं। अधिकारियों के अनुसार अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जांच में यह घोटाला सामने आया है। पूरी रिपोर्ट सीईओ को दी जाएगी।