Tuesday, April 15, 2025

यूपी में 12 IAS अफसरों का तबादला,  मिर्जापुर, रामपुर, कानपुर देहात समेत 6 जिलों के बदले गए डीएम

लखनऊ – उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 12 अधिकारियो का तबादला शुक्रवार देर शाम कर दिया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बस्ती की जिलाधिकारी प्रियंका रंजन को मीरजापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि मीरजापुर की मौजूदा डीएम दिव्या मित्तल को बस्ती इसी पद पर भेजा गया है। आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में विशेष सचिव अक्षय त्रिपाठी काे कानपुर देहात का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होने बताया कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर का जिलाधिकारी बना कर भेजा गया है। बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा का ट्रांसफर कुशीनगर इसी पद पर किया गया है।

रामपुर के डीएम रवीन्द्र कुमार मंदर का तबादला बिजनौर के जिलाधिकारी के तौर पर किया गया है। एटा के डीएम अंकित अग्रवाल को रामपुर के जिलाधिकारी के रूप में भेजा गया है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को एटा का नया डीएम नियुक्त किया गया है।

इससे पूर्व  1987 बैच के हेमंत राव को राजस्व परिषद के नये चेयरमैन नियुक्ति किया गया । इससे पहले वह पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त थे।

हेमंत राव अगले वर्ष 2024 फरवरी माह में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा सुभाष चन्द्र शर्मा को प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण बनाया गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग में नवीन तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें :  इटावा में अखिलेश यादव का गरजता बयान, बाबा साहब का संविधान कोई नहीं बदल सकता
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय