खतौली। अवैध कॉलोनी बनाकर मोटा मुनाफा कमाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के विरुद्ध मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की सख्ती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को खतौली ग्रामीण क्षेत्र भूड़ में एमडीए का महाबली गरजने से भूमाफियाओं में खलबली मच गई।
भूमाफियाओं द्वारा अवैध कॉलोनी काटकर की गई प्लॉटिंग पर एमडीए की टीम द्वारा बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। बताया गया जानसठ रोड चूना भट्टी पर बिना मानचित्र पास कराए भूमाफिया से प्रॉपर्टी डीलर बने कुछ लोगों द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है।
मंगलवार को एमडीए सचिव आदित्य प्रजापत के निर्देश पर विकास प्राधिकरण की टीम में शामिल जेई राजीव कोहली ने भूमाफियाओ द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। एमडीए की कार्यवाही से भूमाफियाओ में हड़कंप मच गया। जेई राजीव कोहली ने कहा कि अवैध कॉलोनियों पर विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।