गाजियाबाद। प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी हत्याकांड में फरार चल रहे मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर पवन भाटी पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। पवन भाटी पर विक्रम मावी हत्याकांड का आरोप है।
बॉर्डर थाना क्षेत्र के सेवाधाम मार्ग प्रेमनगर कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी की हत्या की गई थी। उसके बाद से हत्याकांड में मुख्य आरोपी पवन भाटी फरार चल रहा है। उसको पुलिस पांच दिनों बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है। गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजन में रोष है। पुलिस ने पवन भाटी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है।
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस पवन भाटी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर कई जगह दबिश दी। आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा है। इस कारण गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने आरोपी पवन भाटी पर 50,000 का इनाम घोषित किया है। एसीपी ने बताया कि हत्याकांड में पवन भाटी के परिजन समेत 8 लोग जेल जा चुके हैं।