मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल वेस्टर्न रोड थाना सदर बाजार जनपद मेरठ के प्रधानाचार्य डा. करमेन्द्र सिंह निवासी 28ए गोविन्दपुरी थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रधानाचार्य को अज्ञात द्वारा जान से मारने की धमकी भरा रजिस्ट्री डाक से पत्र प्राप्त हुआ था।
इस मामले थाना हाजा पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था। थाना सदर बाजार मेरठ पुलिस टीम व सर्विलांस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग का अनावरण किया गया है। अभियुक्त हरवंश लाल पुत्र प्रहलाद चन्द्र निवासी म0नं0 412/5 प्रगति नगर महावीर वाली गली थाना सिविल लाईन जनपद मेरठ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त हरवंश लाल ने बताया कि उसका पुत्र गौरव लाल गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल वेस्टर्न रोड थाना सदर बाजार जनपद मेरठ में अध्यापक के पद पर कार्यरत है। जिसका अपने स्कूल में मैनेजमेन्ट व प्रिंसिपल से अध्यापन कार्य को लेकर मन मुटाव / विवाद चल रहा था। जिसकी चर्चा उसके पुत्र गौरव लाल द्वारा अपने घर पर रोजाना की जा रही थी।
उक्त विवाद से क्षुब्ध होकर अभियुक्त हरवंश लाल उपरोक्त ने गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डा0 करमेन्द्र सिंह को धमकी भरा पत्र परेशान करने के उद्देश्य से लिखकर उक्त पत्र को डाक के माध्यम से रजिस्ट्री करना स्वीकारा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।