Tuesday, April 22, 2025

सीएए लागू होने के बाद जूमे की पहली नमाज को लेकर लखनऊ में अलर्ट

लखनऊ। देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू होने के बाद शुक्रवार को पहला जुमे की नमाज आज होनी है। इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड में हैं। सीएए को लेकर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए खुराफातियों और लोगों भड़काने जैसे संभावना को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा को नजरबंद कर लिया है।

सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा सीएए को लेकर पहले भी प्रदर्शन और विरोध कर चुकी है। उन्होंने सीएए लागू होने के बाद कहा था कि वह और विरोध करेंगी। उनके इस तेवर को देखते हुए प्रशासन व पुलिस फोर्स उनके आवास पहुंची और उन्हें नजरबंद कर लिया है।

 

वहीं उप्र में जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं और ड्रोन से भी नजर रखने की व्यवस्था की गई हैं। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी और सतर्कता बरती जा रही है। बता दें कि सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं।

यह भी पढ़ें :  लखनऊ में स्पा सेंटर में छापा, छह थाई लड़कियां पकड़ी गईं, बिना वीजा के कर रही थीं काम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय