नई टीवीएस एनटॉर्क 150 लॉन्च डेट कन्फर्म: यामाहा ऐरॉक्स और हीरो ज़ूम से होगी सीधी टक्कर

टीवीएस एनटॉर्क 150 का लॉन्च 4 सितंबर 2025 को होगा। यह स्कूटर यामाहा ऐरॉक्स 155 और हीरो ज़ूम 160 से सीधी टक्कर लेगा और कीमत 1.50 लाख से कम हो सकती है।
अगर आप स्पोर्टी स्कूटर्स के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। टीवीएस मोटर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि 4 सितंबर 2025 को वह भारतीय बाजार में नई एनटॉर्क 150 लॉन्च करने जा रही है। मौजूदा समय में एनटॉर्क 125 अपने सेगमेंट का सबसे लोकप्रिय और स्पोर्टी स्कूटर माना जाता है। अब कंपनी इसी सफलता को आगे बढ़ाने के लिए 150 सीसी वर्जन ला रही है।
डिजाइन और टीज़र की झलक
इंजन और सेफ्टी फीचर्स
सबसे बड़ा सवाल यही है कि कंपनी इसमें एयर-कूल्ड इंजन देगी या फिर यामाहा और हीरो की तरह लिक्विड-कूल्ड मोटर का इस्तेमाल करेगी। जो भी हो लेकिन कन्फर्म है कि यह स्कूटर कम से कम सिंगल चैनल एबीएस के साथ आएगा क्योंकि 125 सीसी से ऊपर वाले टू-व्हीलर्स के लिए यह ज़रूरी है। इससे राइडिंग सेफ्टी में बड़ा सुधार होगा।
मुकाबला किनसे होगा
लॉन्च के बाद एनटॉर्क 150 का मुकाबला सीधे तौर पर यामाहा ऐरॉक्स 155 और हीरो ज़ूम 160 से होगा। कीमत के मामले में टीवीएस इस स्कूटर को 1.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से कम में पेश करने की तैयारी में है। जबकि यामाहा ऐरॉक्स 155 की कीमत 1.51 लाख रुपए और हीरो ज़ूम 160 की कीमत 1.49 लाख रुपए है। ऐसे में टीवीएस की प्राइसिंग स्ट्रेटजी काफी अहम साबित होगी।
स्पोर्टी डिज़ाइन, दमदार इंजन और मॉडर्न फीचर्स के साथ टीवीएस एनटॉर्क 150 निश्चित ही युवाओं को अपनी ओर खींचेगा। अब देखना होगा कि क्या यह स्कूटर यामाहा और हीरो की मौजूदगी में भी मार्केट में अपनी अलग पहचान बना पाता है या नहीं।