निसान ग्रेवाइट एमपीवी 2026 भारत में लेगी धमाकेदार एंट्री, फैमिली कार सेगमेंट में नया धमाका, लॉन्च डेट और दमदार फीचर्स
आज हम बात कर रहे हैं निसान की आने वाली नई एमपीवी के बारे में जो भारतीय बाजार में फैमिली कार सेगमेंट को नया रूप देने वाली है निसान ने आधिकारिक तौर पर अपनी इस नई कार का नाम निसान ग्रेवाइट रखा है जो कंपनी की मैग्नाइट और एक्स ट्रेल के बाद तीसरी पेशकश होगी
2026 की शुरुआत में होगी निसान ग्रेवाइट की लॉन्चिंग
नाम और ब्रांड पहचान पर खास फोकस
ग्रेवाइट नाम को निसान मैग्नाइट की तर्ज पर चुना गया है ताकि ब्रांड की पहचान बनी रहे और ग्राहकों को नाम से ही निसान की याद आए यह नाम मजबूत और भरोसे का एहसास कराता है जो एक फैमिली एमपीवी के लिए जरूरी माना जाता है
टीजर से सामने आया दमदार डिजाइन
हाल ही में सामने आई टीजर तस्वीरों से निसान ग्रेवाइट के डिजाइन की झलक देखने को मिली है सामने की तरफ हॉरिजॉन्टल एलईडी डीआरएल्स नई हेडलैम्प डिजाइन और क्रोम स्लैट वाली ग्रिल दी गई है बोनट पर बड़े अक्षरों में ग्रेवाइट लिखा गया है जो इसे अलग पहचान देता है
पीछे से भी दिखती है मॉडर्न अपील
पीछे की तरफ इस एमपीवी में स्प्लिट टेललैम्प सेटअप दिया गया है जो टेलगेट पर हॉरिजॉन्टल एलिमेंट से जुड़ा हुआ है यहां भी ग्रेवाइट बैजिंग देखने को मिलती है कुल मिलाकर डिजाइन सीधा और मॉडर्न रखा गया है जो फैमिली कार खरीदने वालों को पसंद आ सकता है
इंजन और प्लेटफॉर्म की जानकारी
इंजन की बात करें तो निसान ग्रेवाइट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो रेनो ट्राइबर में भी इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिल सकते हैं यह एमपीवी भी ट्राइबर वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिससे इसकी लागत और मेंटेनेंस किफायती रहने की संभावना है
निसान के भारत प्लान्स यहीं नहीं रुकते
ग्रेवाइट के अलावा निसान भारत के लिए दो और नए मॉडल्स पर काम कर रही है पहला मॉडल निसान टेक्टॉन होगा जो रेनो डस्टर पर आधारित एसयूवी मानी जा रही है वहीं दूसरा मॉडल टेक्टॉन पर आधारित एक सात सीटर एसयूवी होगी जिसे साल 2027 में लॉन्च किया जा सकता है इससे साफ है कि निसान भारत में लंबी पारी खेलने की तैयारी में है
