Tata Punch: टाटा पंच फेसलिफ्ट 13 जनवरी को होगी लॉन्च जानिए सभी वेरीएंट्स के दमदार फीचर्स
Tata Punch: टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच फेसलिफ्ट को 13 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इसी दिन इसकी कीमतों की आधिकारिक घोषणा भी की जाएगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके सभी वेरीएंट्स के अहम फीचर्स साझा कर दिए हैं। यह नया फेसलिफ्ट मॉडल डिजाइन और फीचर्स दोनों स्तर पर बड़े बदलाव के साथ बाजार में आने वाला है।
स्मार्ट से एडवेंचर वेरीएंट तक क्या मिलेगा खास
स्मार्ट वेरीएंट से शुरुआत करें तो इसमें अब छह एयरबैग्स एलईडी हेडलैम्प्स ईको और सिटी ड्राइव मोड्स ईएसपी रिमोट की लेस एंट्री आईटीपीएमएस और नया कॉर्पोरेट स्टीयरिंग वील दिया गया है। इसके ऊपर आने वाले प्योर वेरीएंट में रियर एसी वेंट्स स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स रियर डीफॉगर और डे नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
प्योर प्लस वेरीएंट में 8 इंच टचस्क्रीन रिवर्स पार्किंग कैमरा वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले क्रूज कंट्रोल टाइप सी फास्ट चार्जर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसके बाद आने वाला एडवेंचर वेरीएंट 360 डिग्री कैमरा ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर पुश बटन स्टार्ट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ऑटो हेडलैम्प्स रेन सेंसिंग वाइपर्स और 15 इंच स्टील वील्स के साथ आता है।
टॉप वेरीएंट में सनरूफ और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी
अकम्पलिश्ड वेरीएंट में 16 इंच अलॉय वील्स 10.25 इंच टचस्क्रीन एलईडी डीआरएल्स एलईडी टेललैम्प्स और बेहतर सीट सपोर्ट दिया गया है। वहीं टॉप स्पेक अकम्पलिश्ड प्लस वेरीएंट में वॉइस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वायरलेस चार्जर ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और आईआरए कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलती है।
इंजन के मोर्चे पर नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में नया टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन मौजूदा नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट के साथ पेश होगा। इस नए अपडेट के साथ टाटा पंच माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के इरादे से उतर रही है।
