Toyota Fortuner की कीमत बढ़ी, नए साल में महंगी हुई फुल साइज SUV, जानें सभी वेरिएंट के नए रेट
भारतीय ऑटो बाजार से एक अहम खबर सामने आई है। Toyota की फुल साइज एसयूवी Toyota Fortuner की कीमतों में नए साल की शुरुआत के साथ बढ़ोतरी कर दी गई है। कंपनी की ओर से यह फैसला जनवरी 2026 की शुरुआत में लागू किया गया है। अब Fortuner खरीदने वालों को पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
बेस और टॉप वेरिएंट की नई कीमत
वहीं Fortuner के टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत अब 49.59 लाख रुपये हो गई है। इस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 74 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। इससे पहले इसकी कीमत 48.85 लाख रुपये थी।
बाकी वेरिएंट्स में कितना बढ़ा दाम
अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो 2.8 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल 2WD वेरिएंट की कीमत में करीब 52 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके 4WD वेरिएंट में 57 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। 2.8 लीटर टर्बो डीजल ऑटोमैटिक 2WD वेरिएंट की कीमत में 55 हजार रुपये और 4WD वेरिएंट की कीमत में 63 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
नई कीमतों के बाद डीजल मैनुअल 2WD वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 34.80 लाख रुपये हो गई है। 4WD वेरिएंट की कीमत अब 38.68 लाख रुपये है। डीजल ऑटोमैटिक 2WD वेरिएंट की कीमत 36.96 लाख रुपये और 4WD वेरिएंट की कीमत 42.37 लाख रुपये तय की गई है।
