Toyota Land Cruiser FJ: Mini Fortuner के नाम से मचने वाला है तहलका, धमाकेदार लुक और दमदार पावर के साथ लॉन्च होगी ये SUV

Toyota Land Cruiser FJ का इतिहास और डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो Toyota Land Cruiser FJ एक बॉक्सी और क्लासिक ऑफ-रोड लुक के साथ आएगी जो पुराने FJ Cruiser की याद दिलाएगा। इसमें C-शेप्ड LED DRLs, स्क्वेयर्ड व्हील आर्चेस और फ्लैट रूफलाइन देखने को मिलेगी। फ्रंट में गोल या चौकोर हेडलाइट्स हो सकती हैं जो LC250 से इंस्पायर्ड होंगी। साइज के हिसाब से ये SUV कोरोला क्रॉस से बड़ी लेकिन RAV4 से थोड़ी छोटी होगी।
ये 5-डोर SUV होगी और कंपनी इसमें 3-रो वाला वेरिएंट भी दे सकती है ताकि इसे फैमिली यूज के लिए भी खरीदा जा सके। इसके ऊंचे बॉडी पैनल इसे शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर ऑफ-रोड क्षमता देंगे। अंदर की बात करें तो इसका इंटीरियर हाइलेक्स से मिलता-जुलता होगा लेकिन इसमें मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस चार्जिंग और ADAS लेवल-2 जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन और परफॉर्मेंस
Toyota Land Cruiser FJ को IMV-0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है जो हाइलेक्स, फॉर्च्यूनर और इनोवा क्रिस्टा का मजबूत लेकिन सस्ता लैडर-फ्रेम वर्जन है। इसमें 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया जा सकता है जो लगभग 200 bhp की पावर और 500 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन फॉर्च्यूनर से लिया गया है और इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी शामिल किया जा सकता है ताकि फ्यूल एफिशियंसी बेहतर बनी रहे।
इसके अलावा इसमें पेट्रोल वेरिएंट भी मिलेगा जिसमें 2.7-लीटर इंजन दिया जाएगा जो 163 hp पावर और 245 Nm टॉर्क पैदा करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। 4x4 सिस्टम में Torsen LSD और मल्टीपल ड्राइव मोड्स होंगे जो इसे हर तरह की सड़क पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे।
भारत में लॉन्च और कीमत
भारतीय मार्केट के लिए Toyota Land Cruiser FJ एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। जहां फॉर्च्यूनर की कीमत 35 लाख से 50 लाख रुपये के बीच है वहीं Mini FJ को 25 से 35 लाख रुपये के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें टोयोटा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी होगी जिससे ये BS6 नॉर्म्स को भी आसानी से फॉलो करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका प्रोडक्शन थाईलैंड के बन फो प्लांट में किया जाएगा और भारत में इसे छत्रपति संभाजीनगर महाराष्ट्र के नए प्लांट में असेंबल किया जा सकता है। पहले इसके लॉन्च की तारीख 2024 बताई जा रही थी लेकिन अब उम्मीद है कि इसे अक्टूबर 2025 में 2025 Japan Mobility Show के दौरान शोकेस किया जाएगा और 2026 की शुरुआत में इसकी सेल शुरू होगी।
दोस्तों Toyota Land Cruiser FJ यानी Mini Fortuner उन लोगों के लिए परफेक्ट SUV साबित होगी जो फॉर्च्यूनर जैसा लुक और ताकत चाहते हैं लेकिन कम बजट में। इसका दमदार इंजन, शानदार डिजाइन और ऑफ-रोड क्षमता इसे अपने सेगमेंट की सबसे खास SUV बना देगी।