शामली।जनपद में निर्माणाधीन बाईपास पर एक बाइक सवार तेज रफ्तार से सड़क पर लगे सीमेंटेड पिलर से जा टकराया।राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवक को गंभीर अवस्था में शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
दरअसल आपको बता दें पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सिंभालका-बलवा बाईपास मार्ग के पास का बताया जा रहा है. जहा जिला मुजफ्फरनगर क्षेत्र के गांव अलमासपुर निवासी गौरव बाइक पर सवार होकर अपने गांव से शामली किसी कार्य से आ रहा था।
जब बाइक सवार युवक सिंभलका – बलवा बायपास मार्ग से गुजर रहा था.जहा बाईपास पर एक साइड निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से हाईवे कर्मियों ने सड़क पर सीमेंटेड पिलर लगाकर मार्ग को रोक रखा था.. जहां बाइक सवार युवक अचानक भूलवश निर्माण वाली सड़क की ओर चला गया और अचानक उसकी बाइक तेज रफ्तार से सीमेंटेड पिलर में जा टकराई.जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने सूचना 112 डायल पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर सूचना दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों का मृत अवस्था में पड़े युवक को देख चीख पुकार मच गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.