Saturday, April 12, 2025

यूपी में बिजली के निजीकरण के विरोध में 1 जनवरी को मनाया जाएगा काला दिवस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण के खिलाफ बिजली अभियंताओं और कर्मचारियों का विरोध तेज होता जा रहा है। इस विरोध के तहत 1 जनवरी को पूरे प्रदेश में बिजली कर्मी काला दिवस मनाएंगे।

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

गोरखपुर में शुक्रवार को आयोजित पंचायत में बिजली के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया। पंचायत में अभियंताओं और कार्मिकों ने निजीकरण के संभावित प्रभावों पर चर्चा की और इसे बिजली कर्मियों, उपभोक्ताओं और राज्य के हितों के खिलाफ बताया।

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

1 जनवरी को सभी बिजली कर्मी काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे। हालांकि, विरोध के बावजूद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिजली व्यवस्था पर इसका सीधा प्रभाव न पड़े। कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बने रहेंगे और सेवाओं में कोई बाधा नहीं आने देंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

बिजली कर्मियों का कहना है कि निजीकरण से न केवल उनकी आजीविका प्रभावित होगी, बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी बिजली दरों में बढ़ोतरी और सेवाओं की गुणवत्ता में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। कर्मचारी संगठन इस फैसले के खिलाफ एकजुट होकर सरकार से इस नीति पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं।

 

 

बिजली कर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो विरोध और भी व्यापक रूप ले सकता है। इस दौरान राज्य सरकार और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ संवाद की संभावना भी तलाशने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें :  भारत अगले दो वर्ष में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है- योगी

 

 

विरोध करने वाले कर्मियों ने कहा है कि इस आंदोलन का उद्देश्य केवल अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है, न कि जनता को परेशान करना। इसलिए विरोध के दौरान भी बिजली सेवाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय