मुजफ्फरनगर से कांग्रेस नेताओं ने दिखाई ताकत, रामलीला मैदान में गूंजी ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ की आवाज
मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ कांग्रेस महारैली में जनपद मुजफ्फरनगर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सहभागिता कर संगठन की एकजुटता और जनसमर्थन का प्रदर्शन किया।
महारैली में पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश पुंडीर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शामिल हुए। उनके साथ कांग्रेस सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा, पूर्व जिला महासचिव रवींद्र बालियान, पूर्व जिला महासचिव (किसान कामगार) नरेश भारती सहित मुकेश ठाकुर, योगेश राणा, बृजेश शर्मा, सत्येंद्र कुमार मास्टर, बजिंदर कुमार ठाकुर, मनपाल सिंह, छत्रपाल सिंह, विनोद कुमार, सोहनलाल सिंह, अरविंद कुमार राणा, प्रवीण राणा ठाकुर, श्याम सिंह पुंडीर, ऋषिपाल सिंह, बाबूराम, रामचंद पुंडीर, कृष्ण पाल सिंह, पवन सिंह राणा, रामपाल सिंह, सुभाष चंद्र, जयपाल सिंह राणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
रैली के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा, मतदाताओं के अधिकार और जनहित के मुद्दों को लेकर जोरदार आवाज उठाई। मुजफ्फरनगर से पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस संगठन जमीनी स्तर पर सक्रिय है और जनता की आवाज को मजबूती से आगे बढ़ाता रहेगा।