मुज़फ्फरनगर के भोकरहेड़ी में आधार कार्ड सेंटर की मांग तेज, नागरिक परेशान
लंबी दूरी तय कर भी नहीं हो रहा कार्य, सांसद-विधायक से शिकायतें नाकाम

मोरना (मुजफ्फरनगर न्यूज़-Muzaffarnagar News) आधार कार्ड आज नागरिकों की पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है। बैंक, सरकारी योजनाओं, पेंशन, राशन कार्ड, मोबाइल सिम समेत लगभग हर कार्य में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन मुजफ्फरनगर जिले के भोकरहेड़ी कस्बे और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए यह दस्तावेज बनवाना और अपडेट कराना बड़ी समस्या बना हुआ है।
लंबी प्रतीक्षा और अधूरे काम से नागरिक बेहाल
करहेड़ी निवासी कुछ युवकों ने बताया की वह आधार कार्ड मे नाम की स्पेलिंग बदलवाने,जन्मतिथि परिवर्तन कराने के लिए आधार कार्ड सेंटर पर गये थे, किन्तु आधार कार्ड बनाने वालों ने कहा की फिलहाल आधार कार्ड को केवल अपडेट करने का काम चल रहा है। अन्य किसी कार्य को नहीं किया जा सकता है।
कस्बे के जयवीर सिंह व लव कुमार सहरावत का कहना है कि पूर्व में कस्बे में आधार कार्ड बनाने कार्य होता था। वर्तमान में आधार कार्ड बनाने का सेंटर भोकरहेड़ी में नहीं है जिससे कस्बे के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों की माने तो वह कस्बे से दूर अन्य स्थानों पर आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह सवेरे खाना पैक कराकर घर से लेकर जाते हैं। शाम तक प्रतीक्षा करने के बाद उनसे कहा जाता है की केवल पचास व्यक्तियों के लिए कार्य हो सकता था आपका नंबर कल आएगा।
ग्रामीणों की बड़ी परेशानी
मोरना ब्लॉक के खादर क्षेत्र के मजलिसपुर तौफीर गांव के ग्राम प्रधान योगेश चौहान ने बताया कि खैर नगर, महाराज नगर और सिताबपुरी गांव के लोगों को आधार कार्ड कार्य के लिए लगभग 20 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय जाना पड़ता है। कई बार तो लोग 40 किलोमीटर की यात्रा कर लौटते हैं, लेकिन काम पूरा नहीं होता।
सांसद-विधायक भी नाकाम
नागरिकों का कहना है कि भोकरहेड़ी, शुकतीर्थ और ककरौली में आधार कार्ड सेंटर खुलवाने की मांग कई बार की जा चुकी है। इस संबंध में क्षेत्रीय सांसद चंदन चौहान और विधायक मिथलेश पाल से भी गुहार लगाई गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !