मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष जानसठ अंकित जावला के नेतृत्व में आज तिगरी गांव में प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता हेतु नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए अंकित जावला ने गांववालों से एकजुट होकर औद्योगिक प्रदूषण के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आस-पास के गांवों में प्रदूषण के कारण पीलिया, अस्थमा, त्वचा जैसी गंभीर बीमारियाँ फैल रही हैं और हर महीने किसी न किसी व्यक्ति की मौत हो रही है। पशुओं में भी प्रदूषण के कारण बांझपन जैसी बीमारियाँ आम हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाइयों की राख से फसलें बर्बाद हो रही हैं, जमीन उपजाऊ नहीं रह गई है और क्षेत्र का जल और वायु दोनों जहरीले हो चुके हैं। उद्योगपतियों की गतिविधियों के कारण लोग शारीरिक और आर्थिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं और पलायन के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी और आर्थिक नुकसान के खिलाफ मिलकर लड़ना जरूरी है।
कार्यक्रम में मनीष देव, दीपक मलिक, जयवीर ठाकरान, देवेंद्र, जिगरी, जोरावर, बंटी, छोटू, दीपांशु, सुशील, अनिल प्रधान, फुरकान, कंवरपाल सिंह, जयपाल सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।