मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन सवेरा में 17 करोड़ के नशे के सामान के साथ 20 गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन सवेरा" अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जनपद की पुलिस ने बीते एक महीने के भीतर लगभग 17 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद करते हुए 20 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
53 मुकदमों में वांछित है गौरव उर्फ गौरा
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गौरव उर्फ गौरा जनपद का एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ 53 मुकदमे दर्ज हैं और उसका नाम एचसीएस-332 अपराधियों की सूची में शामिल है। एसएसपी के अनुसार, यह गिरोह उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगवाकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई करता था। गिरोह में 20-25 सदस्य सक्रिय हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
गैंग पर गैंगस्टर और संपत्ति ज़ब्ती की कार्रवाई तय
एसएसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है। इसके अतिरिक्त, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
एसपी सिटी, सीओ खतौली और थाना प्रभारी खतौली ने गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की है। इंस्पेक्टर खतौली की टीम को ₹20,000 का इनाम भी घोषित किया गया है।
ऑपरेशन सवेरा से अब तक की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि डीआईजी स्तर से चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा अभियान के अंतर्गत अब तक 20 तस्करों को जेल भेजा गया है और करीब 17 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया जा चुका है।
यह कार्रवाई न सिर्फ मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक सख्त संदेश है, बल्कि यह पुलिस की सतर्कता और तत्परता का भी प्रमाण है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान और तेज़ी से जारी रहेगा।