मुज़फ्फरनगर। जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए एसएसपी संजय वर्मा ने देर रात कई महत्वपूर्ण तबादले करते हुए चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल किया है। अचानक किए गए इन तबादलों को कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
तबादला सूची इस प्रकार—
कुलदीप सिंह को बिरालसी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजेश शर्मा अब कस्बा चरथावल चौकी प्रभारी होंगे।तेजवीर को चरथावल कस्बे से स्थानांतरित कर महिला थाना भेजा गया। अमित कुमार को भैंसी चौकी प्रभारी बनाया गया।
नंदकिशोर शर्मा अब कुटेसरा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात होंगे।शशि कपूर को आबकारी चौकी प्रभारी की नई पोस्टिंग मिली।
वहीं बिरालसी चौकी इंचार्ज संजय को सिविल लाइन स्थानांतरित किया गया है। जिले में इन नए दायित्वों के साथ पुलिस व्यवस्था में सुधार और फील्ड में अधिक सक्रियता की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों को तुरंत नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।