मुजफ्फऱनगर में उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर कैम्पा कोला कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन स्थगित, एसडीएम को सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। जनपद की सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमालपुर मजरा एवं सुवाहेड़ी क्षेत्र में स्थित भारतीयम बेवरेज फैक्ट्री (कैम्पा कोला) पर गंभीर आरोप लगाए।
हालांकि, उच्च अधिकारियों द्वारा शीघ्र कार्रवाई के मजबूत आश्वासन के बाद यूनियन ने अपना धरना-प्रदर्शन फिलहाल एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया। इस दौरान किसानों ने एसडीएम (सदर) के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल की भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत सुवाहेड़ी के जमालपुर मजरा में महामहिम राज्यपाल की लगभग 9 बीघा भूमि (खसरा संख्या 192 एवं 97) पर फैक्ट्री द्वारा बाउंड्री वॉल बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। इसके साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा निजी किसानों की भूमि की फर्जी नोटरी तैयार कर धोखाधड़ी से कब्जा किया गया है।
प्रदूषण से फसलें बर्बाद होने का दावा
किसानों ने फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले केमिकल युक्त पानी एवं चिमनी से निकलने वाली काली राख पर कड़ा विरोध जताया। उनका कहना है कि:
केमिकल युक्त पानी सीधे खेतों में छोड़े जाने से फसलें पूरी तरह नष्ट हो रही हैं।
प्रदूषण विभाग द्वारा जारी एनओसी की शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिसमें 33 प्रतिशत वृक्षारोपण अनिवार्य है।
बिना वैध अनुमति फैक्ट्री संचालित कर कर चोरी भी की जा रही है।
सिंचाई विभाग की भूमि और रास्तों पर अतिक्रमण
यूनियन ने आरोप लगाया कि गंग नहर की पटरी और सिंचाई विभाग की भूमि पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। इसके अलावा किसानों के आने-जाने के रास्तों एवं रजवाहे पर बिना पुलिया बनाए सड़क डाल दी गई, जिससे भविष्य में आवागमन पूरी तरह बाधित होने की आशंका है।
एक सप्ताह का अल्टीमेटम
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का निस्तारण, भूमि की सही पैमाइश और जांच नहीं की गई, तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष निखिल चौधरी, युवा कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी हसीर चौधरी, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष दिलशाद राणा, अरुण कश्यप, हरवेन्दर, सलीम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
