मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार युवक पर गिरा बिजली का पोल, मौके पर दर्दनाक मौत; परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी लिंक रोड पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। विद्युत पोल बदलने के दौरान क्रेन की चेन टूटने से सीमेंट का एक पोल गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 45 वर्षीय सुनील बालियान (पुत्र राज सिंह बालियान) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आदर्श कॉलोनी लिंक रोड के पास विद्युत पोल बदलने का कार्य चल रहा था। तभी क्रेन की चेन टूटने के कारण सीमेंटेड विद्युत पोल सीधे सड़क की ओर गिर गया। आदर्श कॉलोनी निवासी सुनील बालियान अपनी स्कूटी पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित अपनी स्पेयर पार्ट्स की दुकान पर जा रहे थे। पोल सीधे उनके सिर पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।
बताया गया है कि आज रविवार का दिन होने के कारण लिंक रोड पर आवागमन बहुत कम था, अन्यथा यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था।
परिजनों ने किया रोड जाम, मुआवजे की मांग
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दी। मृतक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया गया और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।
मौके पर आलाधिकारियों को बुलाकर मुकदमा दर्ज करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवज़े की मांग की जा रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर थाना सिविल लाइन, थाना नई मंडी, सीओ नई मंडी और सिटी मजिस्ट्रेट सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं।
