सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, निकाह के कुछ घंटों बाद आया घातक हार्ट अटैक; खुशियां मातम में बदलीं
Amroha Heartbreaking Incident: यूपी के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 42 वर्षीय दूल्हे परवेज आलम की निकाह के कुछ ही घंटों बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई। शनिवार रात परिवार और रिश्तेदारों के बीच खुशी का माहौल था, निकाह की रस्में पूरी हो चुकी थीं और दुल्हन विदा होकर ससुराल भी पहुंच गई थी। लेकिन सुबह चार बजे अचानक दूल्हे के सीने में तेज दर्द उठा और कुछ ही मिनटों में हालात बदलकर खुशियों को मातम में बदल दिया।
माता-पिता की मौत के बाद परवेज ही संभाल रहा था घर
दोस्तों ने किया डांस, काजी ने पढ़ाया निकाह, दुल्हन की विदाई भी हो चुकी थी
शनिवार शाम छह बजे परवेज बारात लेकर मोहल्ला नल नई बस्ती के दुल्हन बैंक्वेट हॉल पहुंचे। दोस्तों ने डांस किया, रिश्तेदारों ने दावत का आनंद लिया और परवेज व सायमा का निकाह पढ़ाया गया। ‘कबूल है’ की गूंज के बीच सभी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। रात एक बजे परवेज अपनी नई दुल्हन को विदा कराकर घर पहुंचे, जहां निकाह के बाद की रस्में चल रही थीं और हर चेहरा खुशियों से झूम रहा था।
सुबह चार बजे सीने में तेज दर्द
रात की रस्में चल रही थीं कि लगभग सुबह चार बजे परवेज को अचानक सीने में तेज दर्द, घबराहट और बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने परिजनों को बताया कि उनकी हालत बिगड़ रही है। कुछ ही मिनटों में वह जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने बिना समय गंवाए उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही हालत और गंभीर हो गई।
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परवेज की जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली थी। यह खबर सुनकर दुल्हन सायमा बदहवास हो गई और बेहोश होने जैसी स्थिति में पहुंच गई। पूरे घर में कोहराम मच गया। जो घर कुछ घंटे पहले हंसी और खुशियों से गूंज रहा था, वहां मातम का सन्नाटा फैल गया। रविवार को परवेज को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
स्वस्थ थे परवेज, कोई बीमारी नहीं थी
वार्ड सभासद मोहम्मद शहजाद ने बताया कि परवेज बिल्कुल स्वस्थ थे और उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। वह रोज दुकान संभालते थे और सामान्य जीवन जी रहे थे। अचानक सीने में दर्द और उसके बाद हार्ट अटैक से मौत ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया है।
