शामली। एटीएस कंट्रोल रूम से झिंझाना के एक युवक के मोबाइल नंबर पर उसके भाई को उठाए जाने की सूचना मिलते ही परिजनों के होश उड़ गए। बताया गया कि झिंझाना का लगभग 20 वर्षीय आजाद गुजरात के अहमदाबाद में हुई किसी आतंकी घटना से जुड़े मामलों की जांच के सिलसिले में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से एटीएस ने गिरफ्तार किया।
एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आजाद के पिता सुलेमान ने पत्रकारों को बताया कि उनका बेटा पिछले पांच से छह साल से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में कोतवाली के पास स्थित एक मदरसे में कारियत की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद आजाद दो-तीन महीने से झिंझाना में रहकर चिनाई की मजदूरी कर रहा था।
सुलेमान ने कहा कि दो दिन पहले, 6 नवंबर को अपनी मिट्टी भराई का काम पूरा करने के बाद अपनी भतीजी को लेने बुढ़ाना गया था। 7 नवंबर की शाम उसने अपने पिता से फोन पर बात भी की थी। इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। आज 9 नवंबर को दिन में आजाद के भाई शहजाद के मोबाइल नंबर पर एटीएस कंट्रोल रूम से उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली।
आजाद के पिता ने स्पष्ट किया कि उनका बेटा किसी संदिग्ध संगठन या किसी संदिग्ध गतिविधि में शामिल नहीं था।
