मुज़फ्फरनगर में माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना समाप्त, एक महीने बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से बनी बात, लंबित मांगें स्वीकार
मुजफ्फरनगर: जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा विगत एक माह से चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना आज समाप्त हो गया। यह आंदोलन शिक्षा विभाग के वित्तीय प्रकरणों में लंबे समय से हो रही उपेक्षा और अधिकारियों की उदासीनता के विरोध में शुरू किया गया था, जिसके चलते शिक्षकों में भारी असंतोष व्याप्त था।
जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद बनी सहमति
धरना समाप्त कराने में जिलाधिकारी (डीएम) उमेश मिश्रा के हस्तक्षेप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलाधिकारी से शिक्षक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज सकारात्मक पहल की। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास और लेखाधिकारी सुश्री रूबी सिंह ने धरना स्थल पर शिक्षक प्रतिनिधिमंडल के साथ विस्तार से वार्ता की।
धरने का नेतृत्व प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं जिला संरक्षक शिवकुमार यादव तथा जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन कर रहे थे। प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री अरुण कुमार और पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह भी शामिल थे।
सभी मांगे स्वीकार, बेहतर समन्वय का आश्वासन
वार्ता के दौरान, जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों की समस्त मांगें स्वीकार किए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा और भविष्य में विभाग तथा शिक्षकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा। अधिकारियों के इस सकारात्मक और ठोस आश्वासन के बाद, शिक्षक संघ ने प्रशासन के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा की।
धरना समाप्त होने के बाद शिक्षक संघ ने अपनी जीत मानते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया। धरने में संजय कुमार मोघा, प्रवीण कुमार शर्मा, आदित्य सक्सेना, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, धर्मपाल, संजीव त्यागी, सुनील गोयल, अमित उपाध्याय, सुनील कुमार त्यागी, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, हेमंत बिश्नोई, आदित्य गोयल, विजेंद्र बहादुर सिंह, अजय त्यागी, रामबीर सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे जो एक माह से लगातार आंदोलनरत थे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
