मुजफ्फरनगर। जनपद में प्रतिबंधित झोटा-बुग्गी रेस के दौरान हुए हादसे में मीरापुर थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम रईस, समीर, विपिन, बादल, मुनीर, माज और साद बताए गए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छह वाहन भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भोपा थाने में संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर पुलिस ने रेस में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए। मीरापुर थाना पुलिस ने रेस की तैयारी कर रहे सात आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से वाहन बरामद किए।
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि झोटा-बुग्गी रेस न केवल जानवरों के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस प्रकार की रेस आयोजित करते हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि किसी भी हाल में सड़क पर झोटा-बुग्गी रेस आयोजित न की जाए।
पुलिस ने पिछले सालों की तुलना में इस बार सक्रियता बढ़ाई थी, जिससे हादसों की संख्या कम हुई। थाना भोपा, मीरपुर और काकरोली में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और वाहन सीज किए गए। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
