सहारनपुर में सड़क में गड्ढे में बाइक गिरने से नवविवाहिता की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र में कलसिया-छुटमलपुर रोड गांव बुबका के पास सड़क में बना गड्ढा हादसे का कारण बन गया। गड्ढे में बाइक गिरने से नवविवाहिता कोमल (21) निवासी गांव हसनवाली थाना देहात कोतवाली उछलकर सड़क पर जा गिरी और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं उसका पति बलेंद्र (22) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
बलेंद्र अपनी पत्नी कोमल के साथ अपनी बहन की शादी का कार्ड देने के लिए कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव रतनपुर कल्याणपुर में अपने साढ़ू जोनी के यहां आया था। वापस लौटते समय बुबका गांव के पास उनकी बाइक एक गड्ढे में गिर गई। इससे पीछे बैठी कोमल उछलकर सड़क पर जा गिरी। सड़क में उसका सिर लगा और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हाथ- पांव में कई जगह फैक्चर बताए गए हैं।
108 एम्बुलेंस इन्हें सीएचसी लेकर पहुंची, यहां से बलेंद्र को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोमल का सहारनपुर के पास गांव रामगढ़ में मायका है। पिछले महीने सात सितंबर को उसकी हसनवाली के बलेंद्र के साथ शादी हुई थी। मात्र 28 दिन का साथ निभाने के बाद कोमल इस दुनिया को अलविदा कह गई। रतनपुर कल्याणपुर निवासी बलेंद्र के साढू जोनी ने बताया कि उसने बलेंद्र को बहुत रोका कि अंधेरा हो गया है। सुबह को जाना, सड़क भी टूटी हुई है, लेकिन वह नहीं माना और कोमल को लेकर चल दिया। जोनी ने बताया कि 22 नवंबर को बलेंद्र की बहन की शादी है। उसी का कार्ड देने के लिए वह दोनों उनके घर आए थे।
