बदायूं में नमाज पढ़कर लौट रहे युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर
बदायूं, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ नमाज पढ़कर घर लौट रहे एक युवक को तीन युवकों ने दिनदहाड़े खंभे से बांध दिया, उस पर पेट्रोल डाला और जिंदा जलाने का प्रयास किया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह पूरी घटना नमाज पढ़ने की जगह को लेकर हुए पुराने विवाद से जुड़ी है। युवक महबूब (उम्र 20 वर्ष, पुत्र सत्तार खान), जो मोहल्ला इस्लामनगर के मुस्तफाबाद का निवासी है, शुक्रवार को मस्जिद में नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। उसी दौरान कल हुए झगड़े के बाद कुछ युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया।
युवकों ने महबूब को पकड़कर रस्सी से एक खंभे से बांध दिया। इसके बाद उन्होंने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। खंभे से बंधी रस्सियां जलने के बाद युवक किसी तरह गंभीर अवस्था में अपने घर पहुंचा, जिसके बाद परिजनों को घटना का पता चला।
पुलिस ने शुरू की पूछताछ, कुछ लोग हिरासत में
परिवार में इस घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महबूब को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भिजवाया गया। डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कल मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ हुए झगड़े के बाद हुई है। पुलिस ने मोहल्ले के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
