हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ नेता ठाकुर नन्दकिशोर पुंडीर, युवाओं का उत्साहवद्र्धन किया
मुजफ्फरनगर। ओलंपिक खेल हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला मुजफ़्फरनगर में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता ठाकुर नन्द किशोर पुंडीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तथा उन्होंने उभते खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन किया।
मिली जानकारी के अनुसार ओलंपिक खेल हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिला मुजफ्फरनगर में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ नेता ठाकुर नन्दकिशोर पुंडीर का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडियों का उत्साहवद्र्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों के माध्यम से भी जीवन को उज्लवल बनाया जा सकता है।
उन्होंने युवाओं को सीख दी कि वे जीवन में कभी भी पीछे मुडकर न देखें, जो बीत गया, वो बीत गया, अपने आगे के लक्ष्य पर ध्यान देकर अपने लक्ष्य को पूरा करने की सलाह उन्होंने युवाओं को दी। जिला खेल अधिकारी पूनम विश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा। इस मौके पर युवा नेता दिनेश पुंडीर समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं गई।
