मुज़फ्फरनगर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान से लौटते श्रद्धालुओं में खूनी झड़प, गोली लगने से तीन घायल
पुरकाजी में गंगनहर पटरी पर फायरिंग, पुरानी रंजिश की आशंका
मुजफ्फरनगर। धार्मिक आस्था का पर्व कार्तिक पूर्णिमा बुधवार तड़के (करीब 3 बजे) मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में हिंसक विवाद की भेंट चढ़ गया। गंगा स्नान कर उत्तराखंड लौट रहे श्रद्धालुओं के दो समूहों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने गोलीबारी (Firing) का रूप ले लिया, जिसमें तीन तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गंगनहर पटरी, कम्हेड़ा पुल के पास, पर अफ़रा-तफ़री मच गई।
मामूली साइड लगने पर शुरू हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र से आए श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस अपने घर लौट रहे थे। पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-रुड़की गंगनहर पटरी पर कम्हेड़ा पुल के समीप दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की साइड लगने को लेकर दो समूहों के बीच तीखी कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में मोहम्मदपुर जट (मंगलौर, उत्तराखंड) निवासी दीपांशु (पुत्र गोपाल), आर्यन (पुत्र संजीव) और विजय (पुत्र देवराज) को गोली लगी, जिसमें तीनों के पैरों में गंभीर चोट आई। इसी दौरान हुई मारपीट और हंगामे में अमित (पुत्र संजीव) को भी सिर में गंभीर चोट आई।
पुरानी रंजिश का एंगल
पुरकाजी थाने के एसएसआई सुरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पुरकाजी भिजवाया गया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि झगड़े में शामिल दोनों पक्षों के बीच इससे पहले भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी झाल पर भी विवाद हुआ था। अब पुलिस इस बात की गहनता से जांच कर रही है कि क्या यह अचानक हुआ विवाद था, या पुरानी रंजिश के चलते ही इस हिंसक वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
क्षेत्र में तनाव, अतिरिक्त फोर्स तैनात
गोलीबारी की इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे पुरकाजी क्षेत्र में तनाव का माहौल है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने एहतियातन गंगनहर पटरी और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
