लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर इलाके में स्थित मशहूर हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलर्स (HSJ) शोरूम से करीब ढाई किलो सोना और हीरे के जेवर चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शोरूम की महिला कर्मचारी ने चार साल की नौकरी के दौरान धीरे-धीरे करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरात गायब कर दिए।
इस तरह हुआ खुलासा
शोरूम मैनेजर ने बताया कि नियमित जांच के दौरान रिकॉर्ड और स्टॉक में भारी अंतर पाया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, जिसमें एक महिला कर्मचारी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आईं। जांच में पता चला कि यह महिला पिछले चार साल से शोरूम में बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थी और आभूषणों को संभालने की जिम्मेदारी उसी पर थी।
जेवर बेचकर बनाई संपत्ति
आरोपी महिला ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने चार वर्षों में ढाई किलो से अधिक सोना और हीरे के जेवर चोरी किए। इन आभूषणों को बेचकर उसने प्रॉपर्टी खरीदी और कार का लोन भी चुकता किया।
मोहलत के बाद भी फरार
पकड़े जाने के बाद महिला और उसके पति ने 23 अक्टूबर तक सारे जेवर लौटाने का वादा किया था, लेकिन इसके बाद दोनों फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
शोरूम प्रबंधन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला के बैंक खातों, संपत्तियों और संभावित ठिकानों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
ज्वेलरी कारोबारियों में चिंता
इस घटना के बाद शहर के अन्य ज्वेलरी शोरूम संचालकों ने सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। वहीं, पुलिस ने भी कारोबारियों से स्टॉक की नियमित जांच और CCTV कैमरों की निगरानी मजबूत रखने की अपील की है।
यह चोरी इस बात की ओर इशारा करती है कि अंदरूनी सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही भी करोड़ों के नुकसान का कारण बन सकती है।
