मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 2 बहनें समेत 6 महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं। घटना तब हुई जब महिलाएं गंगा स्नान करने के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन ने ट्रैक पार कर रही महिलाओं को टक्कर मार दी। हादसे के बाद शव के टुकड़े लगभग 50 मीटर तक बिखर गए, जिससे घटनास्थल का नजारा भयावह था।
मिर्जापुर पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है और रेलवे सुरक्षा के प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।