हरदोई। पाली कस्बे से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां किसान अपने हक के बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं, वहीं कुछ बिचौलिये और गोदाम के प्रभारी खुलेआम मुनाफाखोरी कर रहे हैं। सरकारी गोदाम से गेहूं का बीज किसानों को तय मूल्य से कहीं अधिक दामों पर बेचा जा रहा है।
एक किसान ने कहा, “हम सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन बीज नहीं मिल रहा। और बाहर वही बीज बिचौलियों के जरिए महंगे दामों पर बिक रहा है।” किसानों का कहना है कि सरकार की तरफ से मदद का दावा है, लेकिन हकीकत में उन्हें बीज तक नहीं मिल पा रहा।
हरदोई का यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर बीज ही मुनाफे में बिकेगा, तो किसान खेती कैसे करेंगे।
प्रशासन फिलहाल मामले की जांच की बात कर रहा है, लेकिन किसानों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है। अब यह देखना होगा कि हरदोई प्रशासन इस बीज घोटाले पर क्या कार्रवाई करता है, या किसानों की यह लड़ाई यूं ही जारी रहती है।
