अब घोड़े बेचने पर भी देना होगा टैक्स! पुष्कर मेले में पहली बार लगा GST सरकार ने शुरू किया सख्त मॉनिटरिंग सिस्टम
Rajasthan News: राजस्थान के ऐतिहासिक पुष्कर मेले में इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पहली बार घोड़ों की बिक्री पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लागू किया गया है। सरकार ने घोषणा की है कि 40 लाख रुपये से अधिक की किसी भी बिक्री पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। यह निर्णय घोड़ा व्यापार को औपचारिक आर्थिक दायरे में लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
GST टीम ने संभाली जिम्मेदारी
करोड़ों की बिक्री के दावे हुए फेल
पुष्कर मेला हमेशा से ऊंट, भैंस और घोड़ों जैसे पशुओं के लिए प्रसिद्ध रहा है। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कुछ घोड़े करोड़ों रुपये में बिके हैं। इनमें चंडीगढ़ के प्रसिद्ध घोड़े ‘शाहबाज’ की बिक्री कीमत 15 करोड़ रुपये तक बताई गई। वहीं मालिक गैरी गिल ने बताया कि उन्हें अधिकतम 9 करोड़ रुपये की बोली मिली थी। इसके अलावा ‘बादल’, ‘शहजादी’ और ‘नगीना’ जैसे घोड़ों की कीमतें भी लाखों में चर्चा में रहीं।
अधिकारियों ने लगाए फर्जी दावों पर विराम
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक आलोक खरे ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल करोड़ों की बिक्री के दावे पूरी तरह भ्रामक हैं। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी घोड़े की बिक्री 1 करोड़ रुपये से अधिक में नहीं हुई है। पुष्कर मेले में करीब 4,500 घोड़े मौजूद हैं, लेकिन अधिकतम बिक्री केवल 2 से 10 लाख रुपये के बीच दर्ज की गई है। खरे ने कहा कि विभाग का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना और गलत सूचनाओं पर रोक लगाना है।
