मुजफ्फरनगर में राजवाहे की सिल्ट पर उठा विवाद तूल पकड़ा,भाकियू नेता और सिंचाई विभाग के पतरोल आमने-सामने, थाने पहुंचा मामला
खतौली (मुजफ्फरनगर)। खतौली ग्रामीण क्षेत्र के भूड़ स्थित राजवाहे की सफाई के दौरान निकली सिल्ट को लेकर बुधवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भाकियू नेता अंकुश प्रधान और सिंचाई विभाग के पतरोल अरविंद कुमार मीणा के बीच हुई कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि मामला थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर अभद्रता और मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
अंकुश प्रधान का आरोप है कि जब उन्होंने सिल्ट हटवाने की बात कही तो सिंचाई विभाग के पतरोल अरविंद कुमार मीणा ने न सिर्फ उनके साथ बल्कि मौके पर मौजूद महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किया। वहीं दूसरी ओर, अरविंद कुमार मीणा का कहना है कि अंकुश प्रधान ने उनसे गाली-गलौज करते हुए गिरेबान पकड़ लिया और कीचड़ में घसीटा। मीणा ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके सरकारी दस्तावेज कीचड़ में गिरकर खराब हो गए, जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा और सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा।
विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को सिंचाई विभाग संघ के अध्यक्ष विनय कुमार अपने संघ पदाधिकारियों और कथित पीड़ित पतरोल अरविंद मीणा के साथ कोतवाली पहुंचे। उन्होंने भाकियू नेता के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही भाकियू कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। भाकियू नेता अंकुश प्रधान ने भी अरविंद मीणा के खिलाफ तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
