मुज़फ्फरनगर का गौरव: निपुण सिंह बने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सबसे कम उम्र के सीनियर एडवोकेट
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर का नाम एक बार फिर गर्व से ऊँचा हुआ है। जिले के होनहार निपुण सिंह ने इतिहास रचते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में सबसे कम उम्र में सीनियर एडवोकेट नियुक्त होकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।
जानकारी के अनुसार, निपुण सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी और बेहद कम समय में अपने सटीक तर्क, गहराई भरी कानूनी समझ और मजबूत दलीलों के बल पर न्यायपालिका में अपनी अलग पहचान बनाई। हाईकोर्ट में अनेक चर्चित मामलों की पैरवी कर उन्होंने न्यायपालिका में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
निपुण सिंह की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुज़फ्फरनगर के सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षाविदों ने उन्हें बधाई दी है। लोग कह रहे हैं कि यह सम्मान जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और साबित करेगा कि “अगर लगन और मेहनत सच्ची हो तो सफलता उम्र नहीं देखती।”
सीनियर एडवोकेट बनने के बाद निपुण सिंह ने कहा, “यह सम्मान मेरे माता-पिता, शिक्षकों और उन सभी का है जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मैं आने वाले समय में भी न्याय और संविधान की मर्यादा की रक्षा के लिए समर्पित रहूंगा।”
इलाहाबाद हाईकोर्ट में सबसे कम उम्र में सीनियर एडवोकेट नियुक्त होने वाले निपुण सिंह को मुज़फ्फरनगर की जनता और विधिक जगत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई।
