मुजफ्फरनगर के मनफोड़ा गांव में मारपीट, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल, थाने में दी तहरीर
जानसठ। जानसठ थाना क्षेत्र के मनफोड़ा गांव में बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ हमलावरों ने एक घर में घुसकर युवक पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बीच बचाव में आई युवक की मां को भी बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया। दोनों घायलों को पहले सीएचसी जानसठ और फिर गंभीर हालत में जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
हमले में आकाश के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। इसी दौरान उसकी मां इंदू पत्नी मनोज कुमार बचाव में आगे आईं तो उन पर भी हमला किया गया। बताया गया कि हमलावरों ने लोहे के कांटे (जिसे स्थानीय भाषा में ‘आर’ कहा जाता है) और डंडों से वार किए और उन्हें लात मारकर घायल कर दिया।
शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। घायल मां-बेटे को पहले सीएचसी जानसठ और फिर जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर भेजा गया।
शिकायतकर्ता कृष्णपाल पुत्र चतर सिंह ने बताया कि यदि समय रहते ग्रामीण न पहुंचते तो दोनों की जान जा सकती थी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
