शामली पुलिस ने "ऑपरेशन सवेरा" में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, 126 ग्राम चरस बरामद
शामली। थाना कोतवाली शामली पुलिस ने "ऑपरेशन सवेरा" अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से अवैध चरस बरामद की। अभियान का लक्ष्य नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर बढ़ते हुए जनपद शामली को नशामुक्त बनाना है।
गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली शामली में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त के मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े अन्य फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास गंभीर है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं जिनमें एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और अन्य अपराध शामिल हैं।
पुलिस टीम में उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 मयन कुमार और का0 जितेन्द्र सिंह शामिल थे, जिन्होंने इस सफल कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।
शामली पुलिस ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि इस अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें और मिलकर जनपद को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।
