बागपत। भाकियू के दिल्ली-एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा की पत्नी वर्षा धामा को मंगलवार रात घर में सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में उन्हें पहले बागपत सीएचसी और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर एवं प्रदीप के चाचा ने कहा कि सूचना देने के बावजूद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और मुख्य चिकित्सा सुपरिंटेंडेंट (CMS) मौके पर नहीं पहुंचे। देर रात करीब दो बजे पंचनामा कार्रवाई के लिए पुलिस आई, लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया। इसके बाद परिजन और समर्थक शव को अस्पताल में रखकर धरने पर बैठ गए और मामले की जांच की मांग की। हंगामा रात तीन बजे तक जारी रहा।
वहीं, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. विक्रांत चौबे ने बताया कि महिला की मृत्यु सांप के काटने के कारण हुई और इलाज के दौरान कोई ओवरडोज नहीं दी गई। उन्होंने परिजनों के आरोपों को गलत बताया।
मामले की जांच के लिए प्रशासन ने प्रारंभिक कदम उठाने की बात कही है, जबकि मृतक परिवार और भाकियू कार्यकर्ता मामले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
