मुज़फ्फरनगर: बंदरों और आवारा कुत्तों का आतंक, नागरिकों ने मांगी ठोस कार्रवाई
मुज़फ्फरनगर। शहर में बंदरों और आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से आमजन का जीवन असुरक्षित होता जा रहा है। गलियों और मोहल्लों में बंदरों और कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं, जिससे लोग घर से निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
इस समस्या को लेकर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पवन कुमार गोयल ने नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, सिटी मजिस्ट्रेट और राज्य मंत्री एवं विधायक कपिल देव अग्रवाल को लिखित पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने मांग की है कि बंदरों और आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान तत्काल चलाया जाए, संबंधित टीमों को नियमित निगरानी और कार्रवाई के निर्देश दिए जाएँ, और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अस्थायी सहायता केंद्र व हेल्पलाइन नंबर शुरू किए जाएँ।
पवन गोयल ने कहा, “जनता अब केवल आश्वासन नहीं बल्कि ठोस कार्रवाई चाहती है। यह स्थिति किसी बड़े हादसे का रूप न ले, इसके लिए प्रशासन को तुरंत कदम उठाने चाहिए।”
शहरवासियों ने भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
