नरौरा: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान दो भाइयों में से एक बहा, दूसरा सुरक्षित निकाला गया
नरौरा (बुलंदशहर) – कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अलीगढ़ से नरौरा गंगा स्नान के लिए आए दो सगे भाई गंगा किनारे सेल्फी लेने के दौरान डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से छोटे भाई को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि बड़ा भाई तेज धारा में बह गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत हिमांशु को सकुशल बाहर निकाला, जबकि नितिन गंगा की तेज लहरों में बह गया। थाना प्रभारी गंगा प्रसाद राजपूत ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने नितिन की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।
स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार गंगा में उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गंगा में स्नान और सेल्फी लेते समय सावधानी बरतें और भीड़ वाले सुरक्षित स्थानों पर ही जाएँ।
